दृष्टि और उद्देश्य

Revision as of 08:16, 11 November 2025 by Shadaab (talk | contribs) (Created page with "हम अपने समुदाय में परिवर्तनकारी नेताओं को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि मुक्त ज्ञान पारिस्थितिकी तंत्र में सार्थक बदलाव लाया जा सके। हम विकिमीडिया समुदायों, मुस्लिम अल्प...")

देवबंद कम्युनिटी विकिमीडिया वैश्विक मुक्त ज्ञान आंदोलन में योगदान देने और उसे आकार देने के लिए समर्पित है, जिसका उद्देश्य एक ऐसी दुनिया की कल्पना करना है जहाँ प्रत्येक व्यक्ति को समस्त मानवीय ज्ञान तक निःशुल्क और आसान पहुँच प्राप्त हो। हमारा लक्ष्य विकिमीडिया परियोजनाओं में वैश्विक मुस्लिम शिक्षा, इतिहास, संस्कृति, विरासत और विद्वत्ता का प्रतिनिधित्व करना है। विकिमीडिया फ़ाउंडेशन के एक सहयोगी के रूप में, हम फ़ाउंडेशन के विज़न स्टेटमेंट के साथ पूरी तरह से जुड़े हुए हैं:

एक ऐसी दुनिया की कल्पना कीजिए जहाँ हर इंसान समस्त ज्ञान को स्वतंत्र रूप से साझा कर सके। यही हमारी प्रतिबद्धता है।

हम अपने समुदाय में परिवर्तनकारी नेताओं को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि मुक्त ज्ञान पारिस्थितिकी तंत्र में सार्थक बदलाव लाया जा सके। हम विकिमीडिया समुदायों, मुस्लिम अल्पसंख्यक संस्थानों और शैक्षणिक केंद्रों के साथ सहयोग करके खुली पहुँच की वकालत करते हैं। हमारी पहल का उद्देश्य न केवल सटीक जानकारी को सभी के लिए आसानी से सुलभ और मुफ़्त बनाना है, बल्कि डिजिटल परिदृश्य में हमारे दृष्टिकोण से संबंधित ज्ञान की कमियों को भी दूर करना है।

Find out more

Executive Board Get to know about the minds behind! [[Programs|Programs Know about our Programs]] [[Membership|Join Become a Member]] [[Contact|Contact Got a question? Contact us!]]