Translations:Vision & Objectives/1/hi
देवबंद कम्युनिटी विकिमीडिया वैश्विक मुक्त ज्ञान आंदोलन में योगदान देने और उसे आकार देने के लिए समर्पित है, जिसका उद्देश्य एक ऐसी दुनिया की कल्पना करना है जहाँ प्रत्येक व्यक्ति को समस्त मानवीय ज्ञान तक निःशुल्क और आसान पहुँच प्राप्त हो। हमारा लक्ष्य विकिमीडिया परियोजनाओं में वैश्विक मुस्लिम शिक्षा, इतिहास, संस्कृति, विरासत और विद्वत्ता का प्रतिनिधित्व करना है। विकिमीडिया फ़ाउंडेशन के एक सहयोगी के रूप में, हम फ़ाउंडेशन के विज़न स्टेटमेंट के साथ पूरी तरह से जुड़े हुए हैं: